गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)।उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राईका भूलीगांव के छात्र मनीष चंद्र ने 12वीं कक्षा में 469 अंक प्राप्त कर मेरिट में 16वां स्थान प्राप्त करने के साथ ही विद्यालय टॉप किया है। स्कल के कमलेश सिंह ने 91.6 प्रतिशत अंक और नेहा ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में करन सिंह ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। प्रधानाचार्य आनंद सिंह मेहरा ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की है।