पिथौरागढ़ । राजकीय इंटर कॉलेज छड़ौली बेरीनाग पिथौरागढ़ के छात्र साहिल कुमार ने इंटर में 500 में से 430 (86%) अंक हासिल किए हैं साहिल के पिता श्री बिशन राम मजदूर हैं और उनकी माता श्रीमती अंजू देवी कपड़े सिलने का कार्य करती हैं साहिल का कहना है कि वह रोजाना 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाता था। उन्होंने बताया कि आधे सत्र में ही उनके विद्यालय से लगभग 50% शिक्षकों का तबादला अन्यत्र हो गया। जिसके बावजूद उसने हार नहीं मानी बल्कि दोगुने साहस के साथ पढ़ाई करते रहा जिसमें स्कूल की शिक्षिका कल्याणी रावत और सभी अध्यापकों उनकी पूरी मदत की जिसके परिणाम स्वरूप आज उन्होंने यह मुकाम प्राप्त किया है विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मेहर लाल आगरी जी ने साहिल को सपरिवार शुभकामनाएं दी हैं।