पिथौरागढ़।पिथौरागढ़ क्षेत्र में इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट के सानिध्य से नवल चंद्र जोशी ने प्रथम अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें दो विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड और द एक्सीलेंस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल विण पिथौरागढ़ के छात्रों द्वारा आर्यभट्ट सेटेलाइट की खूबसूरत तस्वीर बनाई गई ।जिला समन्वयक नवल जोशी ने बताया कि पिथौरागढ़ के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चो के लिए अनेक कार्यक्रम कराये जाते हैं । छात्रा कनिष्का विज्ञान के हर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं। उसके अलावा लक्षिता ,आस्था ,अलंकृता के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सिरार प्राथमिक विधालय के प्रियांशु ,चांदनीव दिपीका के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इंडिया स्पेस वीक द्वारा इन्हें सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा। इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट में एप्लीकेशन का काम भी चल रहा है जिसका मार्गदर्शन नवल जोशी द्वारा किया जा रहा है ।

