पिथौरागढ़। डीडीहाट नगर में एक 19 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम गर्वित डसीला है। मृतक ने मौत को गले लगाने से पहले सुसाइट नोट भी लिखा इसमें उसने घटना का स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का छात्र रहा है और वर्तमान में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा था। युवक की मौत से माता-पिता सहित सभी परिजन गहरे सदमे में हैं। सीओ केएस रावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।