पिथौरागढ़ ।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में बाल सखा प्रकोष्ठ के संचालन में करियर गाइडेंस की गई।बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की विषय चयन, सेना भर्ती, स्वरोजगार, बालिका शिक्षा, मेडिकल क्षेत्र, इंजीनियरिंग क्षेत्र, फार्मेसी, संबंधित जानकारी दी।इसके अतिरिक्त नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, अल्प बचत, योगा, नियमित अभ्यास, सामान्य ज्ञान, सहित कक्षा 6और 9 के बच्चों को मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृति परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी सी पाठक, प्रवक्ता अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी दत्त भट्ट सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।इस अवसर पर विज्ञान प्रौद्योगिकी की जानकारी, इंस्पायर अवार्ड की जानकारी भी दी गई।

