कनालीछीना के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सिरौला ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।सिरौला ने कनालीछीना क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर शीत ग्रह स्टोर बनाने, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ट्रेड बढ़ाने, बाजार में सोलर लाइट लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी भी साथ रहे।