सोमवार शाम को मुनस्यारी विकासखंड के बंगापानी क्षेत्र में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई लुमती के चुमरिया थौड़ में अंधड़ से चीड़ का विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर वाहनों का संचालन ठप रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पर्यटकों, यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा। ओलावृष्टि से फसलों और फलों को काफी नुकसान पहुंचा है।