पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज पुनेडी–लिंथूडा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह महत्वपूर्ण मोटर मार्ग विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण भूधंसाव होने से अवरुद्ध हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित हो गई थी। जिलाधिकारी ने मौके पर भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने और मार्ग को जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने भूधंसाव के कारणों का भी आकलन किया और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए संभावित उपायों पर चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावानी देते हुए 15 जून तक मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनता की आवाजाही हेतु सड़क मार्ग को अस्थाई रुप से शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरे मार्ग का चौड़ीकरण भी सुनिश्चित किया जाए तथा उन्होंने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार सदर को सख़्त निर्देश दिए कि सड़क मार्ग निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह उन्हें उपलब्ध कराई जाए, जिसमें कार्य प्रगति का आकलन किया जा सके, उन्होंने अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द पुनेडी–लिंथूडा मोटर मार्ग को खोलकर लोगों की आवाजाही को सामान्य बनाना है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जिला न्यायालय समीप निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और तय समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग में भूतल में शेड निर्माण के साथ ही बाईकों हेतु पार्किंग की व्यवस्था हो इस हेतु योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर विजय गोस्वामी को शहर के आसपास 30 से 40 एकड़ जमीन तलाशने हेतु जिस पर पार्किंग स्थल का निर्माण हो सके, योजना बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर वैभव कांडपाल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे।

You missed