पिथौरागढ़।एसओजी, सर्विलांस एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की योजनाबद्ध कार्यवाही से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* के कुशल निर्देशन तथा *क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी* के पर्यवेक्षण में, *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी एवं एसओजी प्रभारी श्री मनोज पाण्डे* के नेतृत्व में, कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने वर्षों से फरार चल रहे एक वारण्टी विजय कुमार उर्फ कश्मीरा पुत्र सत्यवान, निवासी ग्राम सेगा, पोस्ट नरड़, थाना तितरम, जिला कैथल (हरियाणा) को थाना सेक्टर 32/33, करनाल (हरियाणा) से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार वर्ष 2017 में पिथौरागढ़ क्षेत्र के पास एक कार से 495 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया था। अभियुक्त द्वारा कार की नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी तथा चेसिस नंबर भी मिटा दिया गया था।जमानत मिलने के उपरांत वह न्यायालय में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया। दिनांक 16.04.2018 को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420/467/468/471 भादंवि एवं 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।पुलिस टीम द्वारा निरंतर निगरानी एवं सर्विलांस सेल की तकनीकी सहायता से अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस कर, उसे हरियाणा के करनाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।पिथौरागढ़ पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि न्यायालय से फरार किसी भी अभियुक्त को कानून से छिपने का अवसर नहीं मिलेगा। भविष्य में भी पिथौरागढ़ पुलिस ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करती रहेगी।*पुलिस टीम*:• उप निरीक्षक ललित डंगवाल• कांस्टेबल गौरव बिष्ट• कांस्टेबल विरेंद्र यादव (एसओजी)• हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह (सर्विलांस)• कांस्टेबल कमल तुलेरा (सर्विलांस)*मीडिया सेल**कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़*

