पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन जनपद पर सेना के वीरों, शहीदों के सम्मान पर बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा है ताकि हमारे बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर इस सीमांत,दो देशों से सीमा बनाने वाले जनपद बैठकर हमेशा गर्व की अनुभूति कर सकें और ऐसे वीरों से प्रेरणा लेकर देश के लिए मर मिटने का जज्बा लेकर आगे बड़े, इन्हीं सब बातों को लेकर पूर्व सैनिक संगठन जहां एक और वीर शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है, वही जनपद भर के शहीद स्मारकों को संरक्षण भी प्रदान कर रहा है, इसी कड़ी में आज शहीद चौक पर स्थापित *शहीद देवेंद्र चंद शौर्य चक्र* के स्मारक पर जाकर स्मारक को सुंदरता प्रदान करते हुए, सफाई की गई। साथ ही साथ वहां पर फूल, पौधे लगाकर सुंदरता भी प्रदान की गई। संगठन द्वारा ऐसे स्थान जो किसी देवालय तुल्य कहते हुए कहा कि ऐसे स्थानों को अवश्य ही सुंदर और संरक्षित किए जाने आवश्यक है ताकि ऐसे स्थान पर आकर हर कोई एक गर्व की अनुभूति महसूस करें। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा बताया गया कि आगामी कुछ समय पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा पुनः जनपद भर पर ऐसे शहीद स्मारकों/ द्वार /स्मृति पटल आदि स्थानों को संरक्षित करते हुए वृहद सफाई अभियान को भी पुनः आयोजित किया जाएगा। आज पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से स्वच्छता अभियान पर नासु उमेश गुर्रानी,सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर,राजेंद्र जोशी साहब,राजेंद्र जोरा साहब सहित अन्य पूर्व सैनिक द्वारा श्रमदान करते हुए सहयोग किया गया।