पिथौरागढ़ 25 मई 2025। पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट को जोड़ने के लिए आंवलाघाट में बनने वाला मोटर पुल अब जल्द बनेगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार देर सायं को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस संबंध में उक्त स्थल का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जनता को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा वही गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ तहसील में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।

उन्होंने अधिकारियों से पुल निर्माण में हो रही देरी के बारे में जानकारी ली जिसमें सम्बन्धी विभाग के अधिकारियों ने बताते हुए कहा कि पहले ये पुल 35 मीटर प्रस्तावित था, इस पुल और मार्ग की महत्वत्ता को देखते हुए अब ये पुल 60 मीटर बनना प्रस्तावित है इसकी डीपीआर बनाई जा रही है और जून महीने के अंत तक शासन को भेजी जाएगी और शासन से आदेश आते ही मोटर सेतु का काम शुरू कर दिया जाएगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ड्रोन के माध्यम से भी इस स्थान की बारीकी से सारे पहलुओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोलीहाट-पिथौरागढ़ के बीच आंवलाघाट में मोटर पुल का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा, मोटर पुल बनने से घाट व पनार सड़क बंद होने की स्थिति में अल्मोड़ा, हल्द्वानी आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी अस्तित्व में आएगा। दशकों के लंबे इंतजार के बाद पिथौरागढ़ के आंवला घाट पर पुल निर्माण को हरी झंड़ी मिली है और शासन से आदेश आते ही इस पुल के बनने की कवायत शुरू हो जाएगी। इस पुल के बनने से जहां जिले के चार ब्लॉक के हजारों लोगों को राहत मिलेगी, वहीं एक नया पर्यटन सर्किल भी तैयार हो सकेगा, यही नहीं इस पुल के बनने से पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट के बीच दूरी मात्र 55 से 60 किलोमीटर रह जाएगी ।

बता दें कि उक्त मोटर सेतु का निर्माण कार्यदाई संस्था अस्थाई खण्ड लोनिवि बेरीनाग द्वारा किया जाना है और मोटर सेतु की डीपीआर लोनिवि अस्थाई खण्ड बेरीनाग द्वारा बनाई जा रही है जो शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही मोटर सेतु का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर वैभव काण्डपाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम आर. एस. धर्मशक्तू, सहायक अभियंता लोनिवि दिनेश जोशी उपस्थित थे।