पिथौरागढ़। बंगापानी के मदरमा में अंधड़ से एक आवासीय मकान की छत उड़ गई। परिवार ने पडौसी के घर में शरण ली है।
अंधड़ के दौरान ग्रामीणों के जंगल चरने गए पालतू जानवर लापता हो गए। बंगापानी में अंधड़ से मदरमा निवासी सुंदर सिंह के घर की छत उड़ गई। बारिश का पानी भीतर घुसने से राशन सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया। परिवार के लोगों को पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी। ग्राम प्रशासक उमेश धामी ने बताया कि आंधी तूफान इतना जबरदस्त था कि कुछ समय के लिए लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों के जंगल चरने पालतू जानवर लापता हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन ने शीघ्र नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

