देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। 15 हजार रुपए के ईनामी अपराधी नितीश चौधरी जिला सहरसा, बिहार से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तारी की गई। एसटीएफ द्वारा बिहार में बाढ़ के चलते कठिन परिस्थितियों में एक किलोमीटर चौड़ी नदी को नाव से पार कर ईनामी की गिरफ्तारी की गयी, जोकि चारों ओर पानी से घिरे एक टापू में छिपकर रह रहा था, ईनामी अपराधी थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून से एक रेप के मुकदमे में वांछित चल रहा था व पिछले वर्ष अगस्त माह में घटना के बाद से ही फरार हो गया था।उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तारी की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर लम्बे समय से फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमाऊँ युनिट द्वारा कल थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ बलात्संग के मुकदमे में वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी नितीश चौधरी पुत्र गोसांई चौधरी निवासी विल्स सिरवर थाना महिषी जिला सहरसा बिहार, को बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।