
पिथौरागढ़ । पुलिस ने अभियुक्तो पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम किया था घोषित
दिनांक 08 जून 2025 को कोतवाली धारचूला में वादी श्री गोवर्धन सिंह निवासी धारचूला द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 07.06.2025 को उनके पुत्र कमलेश दानू की चन्दू खैर, सचिन नबियाल व उनके अन्य साथियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में अभियुक्त चन्दू खैर, सचिन नबियाल व उनके साथियों के विरुद्ध धारा 103(1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना को दौरान रमेश रायपा का नाम भी प्रकाश में आया ।हत्या के उपरांत अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चार टीमों का गठन किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया । पुलिस टीमों द्वारा सघन सुरागरसी, पतारसी एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लगातार प्रयास किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।दिनांक 25 जून 2025 को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी चन्द्र सिंह खैर उर्फ चन्दू खैर को टनकपुर स्थित शारदा नहर के किनारे मनिहार गोठ रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा दो अन्य अभियुक्तो की तलाश हेतु प्रयास जारी थे । *सफलता:*कल देर शाम को पुलिस टीम ने अभियुक्त सचिन नबियाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम नाबि हाल खोतिला धारचुला व रमेश सिंह रायपा पुत्र जंगवीर सिंह निवासी बूदी हाल खोतिला धारचुला को झूला पुल धारचुला के पास से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। *गठित पुलिस टीमें:*1. टीम-1: पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, थानाध्यक्ष अस्कोट श्री सुरेश कम्बोज 2. टीम-2: पुलिस उपाधीक्षक धारचुला श्री कुंवर सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला श्री विजेन्द्र शाह, व0उ0नि0 अम्बी राम, का0 पवन गंगवार, का0 ललित पांगती, का0 चालक देवेश शाही,3. टीम-3: एसओजी पिथौरागढ़ टीम – उ0नि0 प्रकाश पाण्डेय (प्रभारी एसओजी), हे0 का0 विरेन्द्र यादव, का0 सतेन्द्र सुयाल, हे0का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 कमल तुलेरा4. टीम-4: थानाध्यक्ष झूलाघाट उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र सिंह, उ0नि0 कमलेश चन्द्र जोशी, चौकी प्रभारी एचोली, का0 महेन्द्र डंगवाल*मीडिया सेल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पिथौरागढ़*

