
पिथौरागढ़। दिनांक 07.07.2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ में वादी पुष्कर दत्त कापड़ी की तहरीर पर अभियुक्त निकित खत्री के विरुद्ध धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।वादी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दिनांक 06.07.2025 को अभियुक्त निकित खत्री ने लाशघर रोड पर वादी को पीछे से टक्कर मारकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और वादी को मरा समझकर मौके से फरार हो गया। घटना में वादी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका वर्तमान में अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव* द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिनके अनुपालन में *क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी* के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।*एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच, टैक्निकल सर्विलांस एवं मानव स्रोतों के माध्यम से अभियुक्त की खोजबीन की गई।पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के तहत अभियुक्त निकित खत्री पुत्र भारत चन्द्र खत्री निवासी घण्टाकरण, मूल निवासी बांस, पिथौरागढ़ को निर्माणाधीन जेल के पास चण्डाक रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।🔹 *गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:*• उपनिरीक्षक कमलेश जोशी (चौकी प्रभारी एचोली)• उपनिरीक्षक मनोज जलाल• मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह• आरक्षी नीरज भोज• हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह -सर्विलांस*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*

