
पिथौरागढ़। आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में टी. बी. उन्मूलन की एक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस नबियाल एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ ललित भट्ट से इस हेतु चर्चा की। जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताते हुए कहा कि जनपद के समस्त ग्राम में फ्री टी बी जांच कैंप लगाया जा रहा है और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम जनपद के स्कूलों में जाकर टी बी फ्री अभियान के तहत प्लेज करवाती है और टी बी के बचने हेतु जानकारी देती है और साथ ही इसका प्रचार प्रसार भी करती है। उन्होंने बताते हुए कहा कि रेडियो में प्रचार हेतु स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा एक टी बी एंथम तैयार की गई है जिसे जनपद में पंचशूल कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 88.4 FM के माध्यम से नगर में बजाया जाएगा और बताया कि CHO अपने गांव में प्रचार प्रसार करते रहते है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नबियाल ने जनपद की जनता से आग्रह किया कि टी बी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये बीमारी इलाज के माध्यम से खत्म हो सकती है और उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी से जनपद को मुक्त किया जा सकता है। राज्य सरकार के टी बी मुक्त उत्तराखंड प्रण को साकार करने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। जिलाधिकारी ने निक्षय मित्रो की टीम के गठन हेतु तथा इस हेतु खर्च होने के बारे में भी जाना और जिला क्षयरोग अधिकारी को हर हफ्ते एक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टी बी मुक्त अभियान के प्रचार प्रसार हेतु एक वीडियो बनाकर उसे जनपद में सोशल मीडिया के माध्यम से भी सर्कुलेट करने के निर्देश दिए, साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी इसका प्रचार जनपद में करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी आदि मौजूद रहे।

