हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर नगर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है। महिला का शव कोतवाली से लगभग एक किलोमीटर दूर संतनगर कॉलोनी में एक ट्यूबवेल के पास बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।मृतका की पहचान न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी सरोज देवी (47 वर्ष) के रूप में हुई है। सरोज देवी के पुत्र अमित कुमार ने संतनगर कॉलोनी निवासी जसवीर सिंह पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। अमित के अनुसार, उनकी मां का जसवीर के साथ रुपयों का लेनदेन था। शनिवार, पांच जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे, जसवीर उसकी मां को बकाया रकम देने के बहाने अपने साथ ले गया था। इसके बाद सरोज देवी घर नहीं लौटीं। जब परिवार ने जसवीर से फोन पर संपर्क किया, तो उसने टालमटोल जवाब दिए।पुलिस जसवीर के घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला और उसका मोबाइल फोन भी बंद था।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर आरोपी जसवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।सरोज देवी के पति रामपाल का करीब 10 साल पहले निधन हो चुका है। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

बड़ा बेटा शादीशुदा है और एक कंपनी में काम करता है, जबकि दूसरा बेटा दिव्यांग है। सरोज देवी घर पर ही सिलाई का काम करती थीं।बताया गया है कि हत्यारोपी जसवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से संतनगर कॉलोनी में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि जब सरोज काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो उन्होंने उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने जसवीर को फोन किया, जिसने उन्हें घुमा फिरा कर जवाब दिए। उसी समय उन्हें कुछ संदेह हुआ था, लेकिन सरोज की हत्या हो जाएगी, इसका उन्हें कतई अंदेशा नहीं था।स्थानीय निवासी इस घटना पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।