
देहरादून। संगठित अपराधिक चीनू पंडित गैंग किसी बड़ी गैंगवार की तैयारी कर रहा है। इस गैंग के लिए असलहे जुटा रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी से इसका खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से तीन पिस्टल, एक तमंचा, 12 कारतूस और 70 हजार रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है।एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रेमनगर क्षेत्र में ठाकुरपुर रोड, अलकनंदा एनक्लेव के पास की गई। दोनों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोपियों की पहचान समर्थ पंवार उर्फ सागर उम्र 26 मूल निवासी हकीकत नगर थाना सदर सहारनपुर हाल निवासी किरायेदार लेन तीन अलकनंदा एनक्लेव ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर और संजय नेगी निवासी जाखनीधार थाना लम्बगांव टिहरी गिरफ्तारी हाल निवासी भूत्तोवाला, चंद्रबनी के रूप हुई। समर्थ बिधौली क्षेत्र में किराये पर निर्वाणा रिजॉर्ट चला रहा है। आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि दोनों चीनू पंडित और उसके साथियों के संपर्क में थे और पिछले करीब छह महीने से दोनों असलहे जमा करने का काम कर रहे थे। समर्थ पंवार बीते एक जुलाई को रुड़की जेल जाकर चीनू पंडित से मिलकर आया था। उसके कहने पर असलहे जुटाए जा रहे थे।

