कनालीछीना। कनालीछीना विकासखंड की गुडौली सीट से उम्मीदवार ममता पांडेय और ख्वातड़ी सीट से उम्मीदवार जगदीश चंद्र पांडेय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। गुड़ौली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए समर्थकों ने दोनों उम्मीदवारों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। जगदीश पांडेय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष जबकि ममता पांडेय दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक घनश्याम पांडेय, कवींद्र पांडेय, देवी दत्त पांडेय, दीपक चंद्र, रमेश चंद्र, भावेश, भुवन चंद्र, चंद्र मोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।