पिथौरागढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में जा रही पार्टी की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में विशेष रूप से मुनस्यारी विकासखंड के तीन अति संवेदनशील मतदान केंद्र नामिक, बूर्फू और मर्तोली के लिए आज रवाना हो रही P-3 पोलिंग पार्टियों की तैयारियों की गहन समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित तीनों सेक्टर मजिस्ट्रेटों से सीधा संवाद कर उनके द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और प्रशासन की तैयारियों के बारे में भी उनको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब इन दुर्गम क्षेत्रों तक पोलिंग पार्टियां सड़क मार्ग से पहुंच रही हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी मार्गों को खोला जा चुका है और आवश्यक मशीनरी एवं संसाधनों की तैनाती संवेदनशील स्थानों में कर दी गई है। तीनों पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा उनका टीका कर स्वागत एवं शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पोलिंग पार्टी में पुलिस दल के साथ एक-एक SDRF का जवान भी सुरक्षा हेतु साथ भेजा गया है, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए ट्रांसशिपमेंट वाहनों की व्यवस्था पहले से की गई है, DDMO को निर्देशित किया गया है कि वह इन टीमों की लोकेशन ट्रैक करें और समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराते रहें और पोलिंग पार्टी को बी आर ओ से निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मार्गों की स्थिति पर अद्यतन जानकारी मिलती रहे और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित स्थानों में ठहराने की समुचित योजना करें और प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अब तक किए गए समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षा की कि सभी इसी तत्परता एवं समन्वय से निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएँगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने सैटेलाइट फोन की उपलब्धता की जानकारी ली और निरंतर प्रशासन से समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए।

बैठक में इनके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मुनस्यारी वैभव काण्डपाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश मेहरा सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।