पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने के बाद यात्रियों का तीसरा दल आज सफलतापूर्वक अपनी यात्रा पूर्ण कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुका है। प्रातः 9:05 बजे, लिपुलेख दर्रे पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों द्वारा दल का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।

दल ने प्रातः 10:45 बजे गुंजी के लिए प्रस्थान किया। मार्ग में काला पानी स्थित काली माता मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की, जिसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे यात्रियों ने पुनः गुंजी की ओर यात्रा जारी रखी। उल्लेखनीय है कि यह तीसरा दल 13 जुलाई की सायं धारचूला पहुंचा था। यात्रा प्रारंभ से ही जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा, मार्गदर्शन एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।