
पिथौरागढ़ में हुआ 64.09 प्रतिशत मतदानपिथौरागढ़ जनपद के चार विकासखंडों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चारों विकासखंडों में 64.09 प्रतिशत मतदान हुआ। डीडीहाट में 63.47, कनालीछीना में 64.79, धारचूला में 63.64, मुनस्यारी में 64.48 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टिया वापस लौटने लगी हैं। मत पेटियों को संबंधित विकास खण्डों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा एसपी रेखा यादव ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

