पिथौरागढ़। थाना डीडीहाट में सूचना मिली कि ग्राम आड़ेगांव, बलगाड़ी डीडीहाट में पिता पुत्र द्वारा सम्पत्ति को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर एक दूसरे पर गाली गलौच मारपीट पर उतारू होकर उत्पात मचाया हुआ है । सूचना मिलते ही *थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री हरीश सिंह कोरंगा* के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका मौनी मय टीम के मौके पर पहुँचे । उक्त दोनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही मान रहे थे । पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों क्रमशः खीम राम व भाष्कर प्रसाद निवासी गण आड़ेगांव डीडीहाट को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।