
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का जनता मिलन कार्यक्रमः भूमि धोखाधड़ी, परिवहन व्यवस्था, पारिवारिक विवादों में तत्काल कार्रवाई के अफसरों को दिए निर्देशकुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भूमि धोखाधड़ी, परिवहन व्यवस्था, पारिवारिक विवाद और उपभोक्ता हितों से संबंधित कई मामले सामने आए। आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए।रामनगर क्षेत्र में भूमि धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया, जिसमें यह पाया गया कि प्रतिपाल सिंह कड़ाकोटी नामक व्यक्ति ने कृषि भूमि खरीदी और उसे आगे बेच दिया, लेकिन खरीदारों को यह जानकारी नहीं दी कि उक्त भूमि केवल कृषि प्रयोजन हेतु ही उपयोग की जा सकती है। इस मामले में तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि भूमि कृषि प्रयोजन हेतु बेची गई है या नहीं, और वर्तमान में उसका उपयोग आवासीय या वाणिज्यिक रूप में तो नहीं हो रहा, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।भूमि धोखाधड़ी का एक और मामला बाजपुर क्षेत्र से सामने आया, जिसमें आयुक्त ने एसडीएम को माप एवं सत्यापन कर प्रकरण का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।काठगोदाम क्षेत्र में पेट्रोल में पानी की मिलावट की शिकायत पर आयुक्त ने स्वतः संज्ञान लिया। यह खबर सामने आई थी कि काठगोदाम स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल में पानी की मिलावट की शिकायत सामने आई थी, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। इस पर आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल जांच करने और पेट्रोल पंप स्वामी को स्पष्टीकरण सहित तलब करने के निर्देश दिए।

