पिथौरागढ़। इग्यार देवी घिगरानी में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों गुलदार की दहशत में जी रहे हैं। स्थानीय शमशेर मेहता ने बताया कि आए दिन ही गुलदार आबादी के करीब पहुंच रहा है। बताया कि मंगलवार रात गुलदार खिड़की की जाली तोड़कर उनके गोशाला में घुस आया और पांच बकरियों को मार डाला। ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने वन विभाग से पीड़ित परिवार की उचित मुआवजा देने व ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।