“भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य में अलर्ट एवं जनपद में जारी लगातार अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील विकासखंड धारचूला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी स्थल पर जाकर विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की और सभी संबंधितों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सड़क मार्गों से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण अवरुद्ध सभी मार्गों को तत्काल खोले जाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए, ताकि आवागमन सामान्य हो सके।निरीक्षण के दौरान चौथे दल के कैलाश मानसरोवर यात्रियों से मुलाकात करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जैसे ही सड़क मार्ग पुनः सुचारु होते हैं, उनकी यात्रा तत्काल पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क मार्गों को खोलने हेतु जिला प्रशासन एवं बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की, उनका कुशलक्षेम जाना और आपदा से क्षतिग्रस्त स्थलों का जायज़ा लिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, उपजिलाधिकारी सदर श्री मनजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।