
पिथौरागढ़।विश्व शांति दिवस हिरोशिमा दिवस पर आज नेड़ा के भारतीय सदन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर तारा सिंह ने की ।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता केवल शांति है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1945 में हमारी पिछली पीढ़ी ने हिरोशिमा में विनाश लीला देखी 3 लाख की आबादी का नगर चंद मिनट में राख के ढेर में बदल गया। गोष्टी के दौरान नीम महरा ,बबीता भट्ट दक्ष स सौराड़ी, भावना तड़ागी, शौर्य महरा, केदार सिंह, चेतन, मयंक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

