
पिथौरागढ़ ।चतुर्थ ऑल इण्डिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग हेतु 18 टीमों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिसमें से 04 टीमों द्वारा प्र्रतिभाग करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की गयी है तथा वित्तीय सहयोग हेतु 17 विभागों/संस्थाओं/बैको को अर्द्धशासकीय पत्र भेजे गये है। बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति में निम्नलिखित निर्णय लिये गये। टूर्नामेन्ट के आयोजन में समस्त बैकों, स्मॉल फाइनेंस बैंकों, जनपद के समस्त व्यापार संघो, टैक्सी एसोसिएशन, ट्रांसपोटर्स, स्पोटर््स की फर्माे, हिलवेज कम्पनी, समस्त कार्यदायी संस्थाओं, टिहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलेपमेन्ट कॉपरेशन(टी0एच0डी0सी0), इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड(आई0ओ0सी0एल0), जनपद अन्तर्गत पेट्रोल पम्प, ए-क्लास कॉन्टेªक्टर, हिमालय हाइड्रो पावर पोजेक्ट बंगापानी, समस्त ज्वैलर्स, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना इकाई, ग्राफिक एरा, देवभूमि यूनिवर्सिटी, मानस कॉलेज, एशियन एकेडेमी, वाइन शॉप, जिला पंचायत, नगर निगम से वित्तीय सहयोग लिया जायेगा। मैदान की मरम्मत एवं समतलीकरण हेतु मैदान रखरखाव समिति में श्री विनोद वल्दिया (सेवानिवृत जिला क्रीड़ा अधिकारी), सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, श्री मनोज पुनेठा, सचिव, जिला फुटबॉल संघ, श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान,ं शिक्षा विभाग, श्री नीरज सौन, व्यायाम प्रशिक्षक, श्री कवीन्द्र मेहता, उत्तराखण्ड जल संस्थान को नामित किया गया गया। टूर्नामेन्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्मारिका पुस्तक समिति में श्री राजेन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ, जिला सूचना अधिकारी, श्री विजय वर्धन उप्रेती, श्री यशवंत महर, श्री भक्तदर्शन पाण्डे, श्री रमेश गढ़कोटी, श्री सुशील खत्री, श्री किरन महर तथा श्री विनोद वल्दिया को नामित किया गया। टूर्नामेन्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नामी फुटबॉलर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर की स्मॉल वीडियो बाइट्स बनाकर खेल विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया हैण्डल्स के माध्यम से अपलोड कर, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड तथा जनपद में बच्चों की सहभागिता के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। टूर्नामेन्ट हेतु पुरस्कार एवं ट्रॉफी के लिये श्री नीरज सौन व्यायाम प्रशिक्षक व प्रतीम भट्ट, जिला परियोजना प्रबन्धक, ग्रामोत्थान परियोजना, पिथौरागढ़ तथा लोगो व थीम सांग हेतु श्री दिनेश वर्मा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, पिथौरागढ़ को नामित किया टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करने वाली टीमों के नाम दिनांक 27 अगस्त, 2025 तक फाइनल करने तथा विभिन्न विभागों/संस्थाओं से सहयोग राशि जमा करने के लिये सम्बन्धित बैंक से व्यक्तिगत सम्पर्क कर क्यू0आर0 कोड बनाने की कार्यवाही कर ली जाय। अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की कार्यवाही का समापन किया गया।

