
पिथौरागढ़ ।दिनांक 24.07.2025 को जगदीश चन्द्र पाण्डेय निवासी गुडौली द्वारा थाना कनालीछीना में तहरीर दी गयी कि दिनांक 23.07.2025 की रात्रि में वे अपने मामा को मितड़ा छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में 10-15 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर जबरन मारपीट की। घटना में देवी दत्त पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय एवं तनिष्क पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कनालीछीना में अभियोग पंजीकृत किया गया।*थानाध्यक्ष कनालीछीना श्रीमती आरती* द्वारा विवेचना करते हुए दिनांक 17.08.2025 को निम्न अभियुक्तगणों को बीएनएस की धारा 03(05)/191(3)/324(2)/140(3)/352/351(3) के तहत गिरफ्तार किया गया—• प्रवीण सिरौला उर्फ पंकज निवासी सिरौली, कनालीछीना• हिमांशु दिगारी निवासी कण्डाली, कनालीछीना• चांद भण्डारी उर्फ चन्द्र सिंह निवासी सिरौली, कनालीछीना*मीडिया सेल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पिथौरागढ़*

