
पिथौरागढ़।कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी के 03 मामले प्रकाश में आये थे जिनमें *पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान श्रीमती रेखा यादव* के दिशा निर्देशन में कोतवाली पिथौरागढ़ के चोरियों के अनावरण हेतु टीमें प्रयासरत थी । जिसके फलस्वरूप पिथौरागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । उक्त तीनों चोरियों से सम्बन्धित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चोरी किये हुए 2 स्कूटी वाहन भी बरामद किये गये । *घटनाओं का विवरण दिनांक 01-08-2025 को श्री प्रकाश चन्द्र निवासी बजेटी द्वारा कोतवाली में सूचना दी थी कि रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मन्दिर परिसर कि दीवार कूदकर मन्दिर के अन्दर घुसकर मन्दिर में स्थित दान पात्र का ताला तोडकर दान पात्र के अन्दर से धनराशि कि चोरी की गयी है जिस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । दिनांक 14 अगस्त 2025 को जाखनी निवासी श्री पूरन सिंह धामी द्वारा सूचना दी थी कि उनके वाहन संख्या UK05C-1192 स्कूटी एक्टिवा सफेद रंग की जाखनी तिराहे के पास से चोरी हो गयी है । जिस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । दिनांक 14 अगस्त 2025 को खडकोट नौला पिथौरागढ़ की निवासी श्रीमती मंजू बिष्ट द्वारा सूचना दी थी कि उनकी स्कूटी संख्या UK05B-2863 जिसे दि0 11-8-25 से खडकोट नौले के पास खडा किया गया था जो चोरी हो गयी है । जिस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । *एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, *सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी* के पर्यवेक्षण में, *एसएचओ श्री ललित मोहन जोशी* के नेतृत्व में पुलिस टीम को खुलासे के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न CCTV फुटेज खंगाले, लगातार सुरागरसी-पतारसी के बाद, कल दिनांक 17 अगस्त 2025 की देर रात्रि में चण्डाक रोड से *अभियुक्त संतोष धामी उर्फ सन्नी धामी पुत्र मोहन सिंह धामी निवासी ग्राम गलाती, धारचुला उम्र 19 वर्ष* को गिरफ्तार कर लिया । 🔸 *पूछताछ में खुलासा हुआ कि—*• अभियुक्त पहले मन्दिरों व अन्य जगहों से छोटी-छोटी चोरियां करता था । अब ज्यादा लालच इस कदर बढ़ गया कि बड़ी चोरियों को अंजाम देना चाहता था । गाड़ियों की चोरी करके उनको बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में था । अभियुक्त पहले अल्मोड़ा जेल में भी रह चुका है । बार- बार चोरी के आरोप में जेल जाता रहता था जेल से आने के बाद फिर चोरी करता था । अभियुक्त के विरूद्ध जनपद में पहले भी 5 मुकदमे दर्ज हैं । 🔸 *बरामदगी*• 02 स्कूटी व 476 रूपये नकद बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमों में धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।👉 *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* 1-एफआईआर न. 29/2022 धारा 457/380 भादवि2- एफआईआर न. 30/2022 धारा 457/380 भादवि3-एफआईआर न. 31/2022 धारा 457/380 भादवि4-एफआईआर न. 86/2024 धारा 379 भादवि5- एफआईआर न. 75/2025 धारा 305/331(4)/ 317(2) बीएनएस*गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम*उ.नि. कमलेश जोशी (प्रभारी चौकी ऐचोली), उ.नि. ललित डंगवाल (प्रभारी चौकी चण्डाक), उ.नि. संदीप पिलख्वाल, उ.नि. प्रदीप कुमार, हे.का. कुन्दन सिंह, का. गोकुल

