
पिथौरागढ़। थाना डीडीहाट पर आज प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि मनोज रावत पुत्र स्व0 श्री गंगा सिंह रावत, निवासी जीआईसी वार्ड डीडीहाट, उम्र 42 वर्ष, जो नारायण नगर डिग्री कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, दिनांक 17.08.2025 की शाम विवेकानंद तिराहा क्षेत्र मं सड़क से नीचे उतरते दिखाई दिए थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था।प्राप्त सूचना पर *थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री हरीश सिंह* के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। इसमें दिनांक 17.08.2025 की रात्रि लगभग 07:30 बजे मनोज रावत स्वयं सड़क से नीचे खाई की ओर उतरते हुए दिखाई दिये।तत्काल कार्रवाई करते हुए *अपर उ0नि0 सुंदर सिंह बोरा (SDRF प्रभारी)* एवं पुलिस टीम द्वारा स्थानीय महिला श्रीमती कमला पंचपाल निवासी डीडीहाट, जो मौके पर घास काटने के कारण क्षेत्र से भली-भांति परिचित थीं, की सहायता से गहन तलाशी अभियान चलाया गया।मनोज रावत उपरोक्त खाई में गिरा था जिसे सकुशल ऊपर लाया गया। फिसलने के कारण उनके शरीर पर हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह पूरी रात खाई में ही पड़ा रहा। उन्हें उपचार हेतु तत्काल सीएचसी डीडीहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया।*मीडिया सेल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पिथौरागढ़*

