पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के “खुनी” गांव का नाम अब बदलकर “देवीग्राम” कर दिया गया है। आज ही सरकार द्वारा इस संबंध में अध्यादेश जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगोः का कहना है कि यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं बल्कि हमारी आस्था, संस्कृति और हमारी पहचान का नया अध्याय है। अब खूनी गांव को “देवीग्राम” के नाम से पुकारा जाएगा।