पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम पिथौरागढ़ के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 एस0एस0 नबियाल के निर्देशन में सयुंक्त रूप से पूर्वी-सिनेमालाईन वार्ड और पश्चिमी सिनेमालाईन वार्ड में एन0सी0डी0 कार्यक्रम तथा टी0बी0 मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद श्रीमती रेणुका मेहरा एवम श्रीमती अंशु नागी द्वारा किया गया। कैम्प में पूर्वी-सिनेमालाईन वार्ड और पश्चिमी सिनेमालाईन वार्ड के निवासियों की बी0पी0, शुगर, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की गई, सांथ ही औषधि वितरित की गई एवं टी0बी0 की स्क्रीनिंग, एक्स-रे भी किया गया । कैम्प के आयोजन में पर्वतीय अरण्य सेवा एवं विकास संस्थान टी आई प्रोजेक्ट का भी विशेष सहयोग रहा। नोडल अधिकारी डॉ0 ललित भट्ट ने बताया कि आगामी दिनों में नगर निगम के अन्य वार्डों में इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाना है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कैम्प में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। कैम्प में एन0सी0डी0 तथा टी0बी0 कार्यक्रम के कार्मिक उपस्थित रहे।