
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (DLRC) एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर, डिजिटल बैंकिंग, सीडी रेश्यो, बैंकिंग सुविधाओं और सरकारी प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक एवं विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ में पर्यटन, कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट क्लासेस, मत्स्य पालन, होटल एवं होम स्टे, कृषि व सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बैंकों से युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु कंसलटेंसी, सेमिनार एवं बूट कैंप आयोजित करने का आग्रह किया।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही गोट वैली योजना के बारे में बैंकर्स को जानकारी देने को कहा गया। इस योजना के अंतर्गत आईटीबीपी को उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री एवं मटन आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सहकारी समितियां और किसान उत्पादक संगठन शामिल हैं।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि – वाइब्रेंट विलेज गूंजी एवं दुकतू में बैंक शाखा खोलने, वित्तीय सुविधा बोर्ड लगाने व कम से कम 8 बजे फल धारचूला में एटीएम संचालन की व्यवस्था की जाए। दारमा वैली व आदि कैलाश जैसे पर्यटन स्थलों में बैंकिंग सेवाओं को मजबूत किया जाए। पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े जनधन खातों की जानकारी जुटाई जाए।उन्होंने बताया कि आगामी अक्टूबर माह में पिथौरागढ़ में चतुर्थ ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होगा। इसके लिए उन्होंने सभी बैंकों से आयोजन में वित्तीय सहयोग का अनुरोध किया।बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, पीएम मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा हुई। जिन बैंकों का सीडी रेश्यो कम पाया गया, उन्हें सुधार की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक अनटच्ड सेक्टर को केंद्र में रखकर योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा विभागीय अधिकारी अपने स्तर से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।उन्होंने आरसेटी को निर्देशित किया कि इच्छुक व्यक्तियों को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे दक्ष होकर आत्मनिर्भर बन सकें।बैठक में एजीएम आरबीआई परमदीप सिंह (वीसी से), उपजिलाधिकारी बेरीनाग आशीष जोशी, मुनस्यारी वैभव कांडपाल, जिला लीड बैंक अधिकारी एन.आर. जोहरी, डायरेक्टर एसबीआई आरसेटी गजेंद्र सिंह, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य समेत अन्य बैंकर्स व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

