सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में दिनांक 15-12-2025 से सुबह की पाली में प्रारंभ हो चुकी हैं, आज बीए तृतीय सेमेस्टर में अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, बीसीए, बीबीए तथा एमबीए की परीक्षाएं आयोजित हुई। बीबीए तृतीय सेमेस्टर में उड़न दस्ते द्वारा एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परिसर निदेशक डॉ हेमचंद्र पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी सभी परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न करवाने हेतु समस्त कक्ष निरीक्षकों एवं उड़ान दोस्तों को निर्देशित किया।