पिथौरागढ़। ॐ सुर ताल कला केंद्र ट्रस्ट ने शुभकामना बारात घर ऐंचोली में मां शारदे नृत्य एवं संगीत सम्मान समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐलारा कैपिटल यूनाइटेड किंगडम के संस्थापक व सीईओ राज भट्ट, विशिष्ट अतिथि कवि डाॅ० नीरज चंद्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश कलौनी, ॐ सुर ताल कला केंद्र के अध्यक्ष महामंडलेश्वर हेमंतानंद पशुपति महाराज और संस्थापक आचार्य अंकित पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, कत्थक नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
मुख्य अतिथि राज भट्ट ने महामंडलेश्वर हेमंतानंद पशुपति महाराज और आचार्य अंकित पांडेय के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में संस्थान भावी पीड़ी को हमारे देश के पारंपरिक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, संस्कृति, आचार विचार तथा पहनावे से जोड़ रहा है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। हेमंतानंद पशुपति महाराज ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्र छात्राओं को पारंपरिक नृत्य व संगीत का प्रशिक्षण देकर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। आचार्य अंकित पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रेनू जोशी, महेश जोशी, श्रुति लोहनी, राकेश जोशी, छात्र छात्राएं एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे।