पिथौरागढ़।शहीद सिपाही देवेंद्र चंद, शौर्य चक्र, (5 महार) की पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा शहीद की स्मृति पटल, चंद चौक, निकट नया घंटाघर, टकाना पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिस पर पूर्व सैनिकों, 5 महर रेजीमेंट से आए सैनिकों ,जनपद सेना मुख्यालय से राजपूताना राइफल के सैनिकों और परिवारजनों द्वारा शहीद को पुष्प और पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया। बता दे कि 22 अगस्त 2004 को सोमालिया (अफ्रीका) में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए सिपाही देवेंद्र चंद अपनी वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों के मंसूबे को नाकाम कर, अपना असीम बलिदान देकर अपनी वीर गाथा को इतिहास पर अमर कर गए थे जिन्हें अदम्य साहस के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से धर्मगुरु नायक सूबेदार नवीन गुरुरानी साहब द्वारा पूजा आयोजित किया गया जिस पर शहीद के परिवार जनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। नॉर्थ साइड स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट तथा बंद की दोनों के साथ सैनिक को सलामी दी गई। शहीद के भाई विक्रम चंद तथा परिवार जनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया l सेना के 5 महर से आए सूबेदार गिरीश सिंह साहब तथा 6 राजपूताना राइफल के ना सु शाकिर अली साहब के साथ पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह साहब टकाना क्षेत्र संयोजक सु मेजर राजेंद्र जोरा साहब, नॉर्थ राइड स्कूल द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया। शहीद के परिवार जनों को 5 महर रेजीमेंट द्वारा यूनिट का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ,वहीं पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से 5 महर रेजिमेंट तथा नॉर्थ राइड पब्लिक स्कूल को संगठन का स्मृति चिन्हित किया गया। लोगों द्वारा शहीद स्थल के सही रखरखाव और पुनर्निर्माण को लेकर बात को कहा गया, साथ ही ऐसे कार्यक्रमों पर शासन ,प्रशासन, सैनिक कल्याण कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा कभी भी प्रतिभागी ना करते हुए उपेक्षा की बात को कहा गया। आज इस कार्यक्रम पर संगठन सचिव रमेश सिंह महर, सु में जगदीश चंद,मदन सिंह मेहता, दयाल सिंह,विक्रम सिंह सेना मेडल दीप्ति बिष्ट, दीपा जोशी सहित कई पूर्व सैनिक तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।संचालन कैप्टेन लक्ष्मण सिंह देवपा साहब द्वारा किया गया। जय हिंद