
पिथौरागढ़ ।आगामी 27 से 29 अगस्त 2025 तक जनपद पिथौरागढ़ के मोस्टमानू में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक मोस्टमानू मेले की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में विकास से जुड़े विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाएं, लोक निर्माण विभाग चण्डाक से मोस्टमानू तक सड़क मार्ग को मेले से पूर्व दुरुस्त करे, जल संस्थान प्रतिदिन दो टैंकर पेयजल की व्यवस्था करे तथा नलों से आपूर्ति सुचारू रखे, पुलिस विभाग ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखे, नगर निगम एवं जिला पंचायत सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, मेला समिति सुव्यवस्था हेतु वॉलिंटियर्स तैनात करे तथा सीसीटीवी कैमरे, मंच एवं पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे, मेले को इको-फ्रेंडली ग्रीन मेला के रूप में आयोजित किया जाए तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहे, विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने हेतु यूपीसीएल तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु एआरटीओ व पुलिस को निर्देश दिए एवं मेला हेतु स्टल सेवा की अच्छी व्यवस्था की जाए और ट्रैफिक पर असर ना पड़े। मेला समिति के सदस्य जनार्जन उप्रेती ने बताया कि मेले में कलश यात्रा, डोला उठाई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, सीएमओ एस.एस. नबियाल, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी आशीष जोशी व वैभव कांडपाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, ईओ नगर निगम राजदेव जायसी, पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य सहित मेला समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

