पिथौरागढ़ । पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा आज देश के इतिहास में पहली बार किसी जनपद के सैन्य इतिहास को लेकर वेबसाइट का निर्माण पूर्ण कर उद्घाटन कर देश के इतिहास में प्रथम जनपद बनने का ऐतिहासिक कार्य पूर्ण करके दिखाया है। देश के इतिहास में यह आज पहला मौका है जब किसी जनपद के सैन्य पृष्ठभूमि के इतिहास को डिजिटल रूम में भी देखा और जाना जा सकेगा ।पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा आज अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ भव्य उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद सेना मुख्यालय के अधिकारीयो के साथ पूर्व सैनिक मौजूद रहे । आज उद्घाटन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर गौतम पठानिया साहब (कमांडर 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड) के साथ कई सैन्य अधिकारी शामिल रहे ।प्रात आयोजित कार्यक्रम पर अतिथियों द्वारा दीप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिस पर संगठन के प्रेजेंटेशन के माध्यम से संगठन के किए गए कार्यों को से सबको अवगत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा संगठन के वेब पोर्टल का उद्घाटन किया गया, संगठन के इस प्रयास की आए हुए सभी सैनिक अधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कहा गया कि यह सोच और ऐसा कार्य करना पूरे देश के लिए एक उदाहरण है जो सीमांत दूरस्थ क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने यह पहली बार करके दिखाया है। ब्रिगेडियर गौतम पठानिया साहब द्वारा संगठन के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई तथा सैन्य प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास और मदद का आश्वासन दिया गया साथ ही कहा गया कि यह वह पोर्टल आने वाले समय में और बड़ा-बड़े रूप से विस्तार प्राप्त करें और इसमें निरंतर कार्य होता रहे जिसके लिए जनपद सेना मुख्यालय के साथ-साथ कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत से भी वार्ता की जाएगी। आए हुए सभी अतिथियों द्वारा शौर्य सम्मान फोटो गैलरी का अवलोकन करते हुए कार्यों को सरहा गया और कहा गया कि जो कार्य जनपद पिथौरागढ़ पर पूर्व सैनिक संगठन करके दिखा रहे हैं वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है। आए हुए सभी अतिथियों को संगठन का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।वही पोर्टल निर्माण पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहे आईटी एक्सपर्ट अविनाश गड़कोटी जी तथा शुभम कांडपाल जी का को कमांडर साहब द्वारा संगठन का स्मृति चिन्ह तथा सम्मान राशि का चेक प्रदान करते हुए शाबाशी दी गई, वहीं सैकड़ो युवाओं को निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण दे रहे और सैकड़ों युवाओं को सेना में सम्मिलित कर चुके पूर्व सैनिक मयंक ओली साहब तथा संगठन पर अपने दायित्व और कर्तव्यों का बेहतरीन निर्वहन कर रहे संगठन के सचिव रमेश सिंह महर साहब को भी कमांडर साहब द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा ब्रिगेडियर गौतम पठानिया साहब को संगठन के संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर भेंट किया गया। आज के इस कार्यक्रम पर कमान अधिकारी 12 कुमाऊं कर्नल राहुल चौरसिया तथा सूबेदार मेजर विजय कुमार, कमान अधिकारी मिल्ट्री हॉस्पिटल कर्नल एम एस शिवकुमार, कर्नल जी के तामुलि, लेफ्टिनेंट कर्नल भानु कोइराला,सूबेदार मेजर गंगा सिंह सहित पूर्व सैनिक संगठन से सु में शंकर सामंत, कैप्टन चंचल सिंह,अनूप सिंह,दिवाकर बोहरा,श्याम विश्वकर्मा,हयात सिंह, भुपाल सिंह,देवी चंद VSM, एल आर सोनी,श्रीमती दीपा जोशी सहित कई पूर्व सैनिक सम्मिलित रहे। संगठन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संगठन के लिंक psspth.in को शेयर कर जनपद के इतिहास को जानने की बात को कहा गया है ,साथ ही जनपद पर शहीद या विशेष सम्मान प्राप्त सैनिको का इतिहास पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर देने की बात को भी कहा गया है। कार्यक्रम का संचालक कैप्टन लक्ष्मण देवपा साहब द्वारा किया गया। जय हिंद