
पिथौरागढ़। शिक्षक दिवस पर आज मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के प्रबन्धन द्वारा “गुरु गौरव सम्मान समारोह ” का भव्य आयोजन किया। संस्थान के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं हेतु देश के आठ पूज्य गुरुओं के नाम आसन स्थल तैयार किए गए थे। आर्यभट्ट, पाणिनी, वशिष्ठ, द्रोणाचार्य, शंकराचार्य, पतंजलि, भाष्कर तथा रामानुजाचार्य आसनों में विराजमान गुरुओं को प्रबन्धन द्वारा उपहार भेंट किए गए । इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं हेतु हिमांशु पुनेठा, नेहा जोशी, आकांक्षा पंत, प्रकाश कुमार, लक्ष्मी चौहान, प्रकाश चन्द, सुरेद्र बोरा, हेम चन्द्र पाण्डे, ममता नगरकोटी, तारा पोखरिया, गरिमा तिवारी, गिरीश पुजारा, दीपा दानू, दीपक वल्दिया, विनोद जोशी,पूर्णिमा पाण्डे, सुमन बिष्ट, सरोज असवाल, पुष्पा देवी, भावना भट्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानस कालेज के मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एम .जी .आई . के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पंत ने दीप प्रज्जवलन एवं सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से किया। डा० पंत ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि दुनिया किसी भी शिखर तक पहुंच जाय, शिक्षक का सम्मान एवं शिक्षक की महत्ता हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों को संवेदनशील एवं मानवता के प्रति समर्पित बनाने की आवश्यकता है। कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने डा० राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से शिक्षा धर्म की महत्ता समझकर राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया । प्रबन्धक श्रीमती कंचन लता पंत ने भारत के गौरवशाली इतिहास के दृष्टांतों द्वारा शिक्षकों को अभिप्रेरित करते हुए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । इस अवसर पर निदेशक मीनू भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी जी एस बोहरा .,पी टी ए अध्यक्ष के सी कसनियाल, प्रमोद जोशी, पीसी लोइनी, पुष्पा नेगी ने भी विचार व्यक्त किए। कालेज के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

