
पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम कॉर्डिनेटर गिरीश चंद्र की पहल पर शिक्षक दिवस पर संस्था ने जिले में शिक्षा को नए आयाम दे रहे पीएम श्री राजकीय प्राथमिक बिण के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था ने केक भी काटा। संस्था की प्रेमा सुतेरी ने बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी और शिक्षकों का महत्व बताया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने कहा कि प्रधानाध्यापक नवल पंत और उनकी टीम ने शिक्षा में नवाचार कर बच्चों को नई दुनिया से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से विद्यालय में ताइक्वांडो और संगीत की निशुल्क कक्षाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

