
पिथौरागढ़: संस्कृत भाषा के संवर्धन ,संरक्षण व प्रचार-प्रसार हेतु डा० वाजश्रवा आर्य ( सचिव/ मुख्य संयोजक) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार (उत्तराखंड सरकार )के निर्देशन में राज्य के समस्त जनपदों में आयोजित जनपदस्तरीय ई-संस्कृत गान प्रतियोगिता का परिणाम आज मुख्य अतिथि दीपक कुमार सचिव, संस्कृत शिक्षा (उत्तराखंड सरकार) कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो० दिनेश चन्द्र शास्त्री , कुलपति (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । जनपद संयोजक आचार्य पवन पाठक(प्रवक्ता हिंदी, द एशियन एकेडमी पिथौरागढ़) ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के कक्षा यू० के० जी के छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।दिवा भट्ट (प्रथम) द स्कोलर्स एकेडमी पिथौरागढ़, शौर्य शर्मा (द्वितीय)द एशियन एकेडमी पिथौरागढ़, मयाली जोशी ( तृतीय) द स्कोलर्स एकेडमी पिथौरागढ़, प्रोत्साहन प्रथम वृंदा जोशी ( द एशियन एकेडमी पिथौरागढ़) , प्रोत्साहन द्वितीय वेदिका भट्ट ( मानस एकेडमी पिथौरागढ़) ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्रथम निर्णायक डा० हरीश चंद्र डंगवाल, सहायक अध्यापक संस्कृत (रा० इ० कालेज पलेटी वमगढ़ , देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल), द्वितीय निर्णायक डा० मधुसूदन सती (प्रवक्ता संस्कृत रा० इ० कालेज महरजाली देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल थे। जनपद संयोजक आचार्य पाठक ने इस प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। तथा इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में अपने पाल्य/पाल्या को प्रतिभाग कराने हेतु समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । साथ ही इस प्रतियोगिता के सफलतम आयोजन हेतु संस्कृत अकादमी हरिद्वार व निर्णायक मण्डल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समय- समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने की अपील की।

