
पिथौरागढ़। उपनल कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दायित्वधारी हेमराज बिष्ट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उपनल कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए शीघ्र नियमितीकरण नियमावली बनाने, लंबे समय से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को स्थायित्व प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों में अधिसंख्य पदों का सृजन किया जाए, वर्ष 2018 से उपनल कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन देने, जिन विभागों में उपनल कर्मचारियों के पद सृजित नहीं है वहां पदों को सृजित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिभुवन बसेड़ा, पंकज सिंह, पुष्कर भाटिया, संजय कुमार, दिनेश डसीला आदि कर्मी शामिल रहे।

