पिथौरागढ़।17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखण्ड में आयोजित होगा “स्वास्थ्य पखवाड़ा”*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन (17 सितम्बर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन (2 अक्टूबर) तक प्रदेशव्यापी “स्वास्थ्य पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जनपद पिथौरागढ़ में भी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल ने जानकारी दी कि जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक परामर्श तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा।जनपद में स्वास्थ्य शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –17 सितम्बर – नगर निगम क्षेत्र19 सितम्बर – गंगोलीहाट23 सितम्बर – मुनस्यारी26 सितम्बर – बेरीनाग30 सितम्बर – डीडीहाट2 अक्टूबर – धारचूलाजिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविरों को बहुउद्देशीय शिविरों के साथ समन्वयित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।बैठक में एडीएम योगेन्द्र सिंह, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।