
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हवालबाग (अल्मोड़ा) की पवित्र धरती से निकलकर, वर्तमान में हल्द्वानी में बसे अनंत विजय जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक छोटे से पहाड़ी कस्बे से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने की उनकी यह यात्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।अभिनय के प्रति गहरी लगन और कुछ कर दिखाने के जज़्बे के साथ अनंत ने मायानगरी मुंबई का रुख किया। कई चर्चित फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।’12th फेल’, ‘ये काली-काली आंखें’, ‘कटहल’, और ‘मामला लीगल है’ जैसी चर्चित परियोजनाओं में उनके किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा।अब अनंत एक और महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं – उनकी अगली फ़िल्म है “अजेय: The Untold Story”, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है।यह फ़िल्म लेखक सन्तानु गुप्ता द्वारा लिखित योगी जी की जीवनी पर आधारित है, जिसमें अनंत विजय जोशी, स्वयं योगी जी की भूमिका निभा रहे हैं।यह न केवल एक अभिनेता की उपलब्धि है, बल्कि पूरे उत्तराखंड और खासकर अल्मोड़ा-हल्द्वानी के लिए गौरव का विषय है। फ़िल्म रिलीज़ हो रही है 19 सितंबर को, देशभर के सिनेमाघरों में।उनके चाहने वालों ने कहा है कि इस बार हम सब मिलकर सिनेमाघरों में जाकर अपने पहाड़ के लाल की मेहनत, संघर्ष और सफलता का जश्न मनाएं – और उसे अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें।

