
पिथौरागढ़। लाडली को न्याय दिलाने के लिए गांवों में भी आवाज उठनी शुरू हो गई है। मुनस्यारी के दूरस्थ उच्चैति गांव में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने मोर्चा खोला और लाडली के न्याय के लिए आवाज उठाई। इस अवसर पर कहा कि जब तक गुड़िया के दरिंदो को फांसी नहीं हो जाती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्राम प्रधान कला देवी ने कहा आज यदि लाडली को न्याय नहीं मिला तो न्यायपालिका से हम सभी का भरोसा उठ जाएगा। सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने होंगे, जिससे अपराधियों को बड़ा सबक मिले। प्रदर्शन के दौरान गांव की बुजुर्ग महिलाओं के साथ ही साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लेते हुए नारेबाजी की।


