
मुनस्यारी। आरएसएस के संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज जिला प्रचारक गणेश जी की अगुवाई में आरएसएस स्वयंसेवकों ने विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मुनस्यारी से टैक्सी स्टैंड, थाना बैंड, बस स्टेशन, नंदा देवी मार्ग, शास्त्री चौक होते हुए मुख्य बाजार तक पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रचारक गणेश जी ने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सोहार्द,राष्ट्र निर्माण,और भारत को विश्व गुरु बनाना है। इस अवसर पर आरएसएस स्वयंसेवको के साथ साथ समस्त अनुशंगिक संगठन भाजपा,एबीवीपी, विद्या भारती, शिशु भारती समेत सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल रहे.


