
पिथौरागढ़ । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* के निर्देश पर तथा *क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी श्री के0एस0 रावत* के पर्यवेक्षण मेंजनपद पुलिस द्वारा जुआरियों एवं सटोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 15.10.2025 कोप्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा सिनेमालाईन क्षेत्र में दबिश दी गई,जहाँ 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।जुए के फड़ से कुल ₹41,300/- नकद बरामद किए गए।अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 13, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।👥 *अभियुक्तगण के नाम व पते*1️⃣ संजू बाल्मिकी पुत्र स्व. छुन्नु लाल निवासी धर्मशाला बस्ती, पिथौरागढ़2️⃣ नईम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी टकाना, पिथौरागढ़3️⃣ फगन सिंह बोरा पुत्र देव सिंह निवासी खोली गांव, बैतड़ी (नेपाल)4️⃣ जनक बोरा पुत्र उदय सिंह निवासी बिल्थड़, बजांग (नेपाल)5️⃣ बीर सिंह बोरा पुत्र हरीभान बोरा निवासी कपलसेरी, बजांग (नेपाल)6️⃣ हरजीत बोरा पुत्र जय सिंह निवासी देवलीकोट, बजांग (नेपाल)👮♂️ *पुलिस टीम*1. उ0नि0 ललित डंगवाल2. का0 नीरज भोज3. का0 होशियार सिंह🕵️♂️ *एसओजी टीम*1. हे0का0 दीपक खनका2. का0 प्रकाश नगरकोटी3. का0 गोविन्द रौतेला4. का0 सोनू कार्की*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पिथौरागढ़*


