पिथैरागढ़।

किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने प्रोत्साहित करें।

पिथौरागढ़, 27 नवंबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री टम्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री टम्टा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं, ताकि कोई भी परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अभियान शैली में चलाने और घर-घर तक प्रचार-प्रसार बढ़ाने को कहा।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हैं, उनका आगणन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं। मंत्री ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम सहित निर्माण से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी कार्यों में मानकों का पालन और समयसीमा का ध्यान रखा जाए। मंत्री ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सड़क निर्माण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने हेतु केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। अधिकारियों को जमीनी जरूरतों के अनुसार नए प्रस्ताव तैयार करने और सड़कों की नियमित मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जहां-जहां मुआवजा भुगतान लंबित है, उसे प्राथमिकता से निपटाने को कहा।

बैठक में मेयर कल्पना देवलाल ने नगर क्षेत्र में पेयजल हेतु स्टैंड पोस्ट लगाने और सड़कों को गड्ढामुक्त कराने की मांग रखी। मंत्री टम्टा ने अधिकारियों को इन मांगों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा।

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने आगामी दिनों में सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी बात कही।

कृषि व उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि अधिकारी गांवों में जाकर किसानों को आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज व उच्च उत्पादन वाली फसलों के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसानों को स्वरोजगार, कृषि स्टार्टअप व प्रसंस्करण इकाइयों की दिशा में प्रेरित किया जाए।

बैठक में उपस्थित ब्लॉक प्रमुखों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं एवं मांगें मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

बैठक के उपरांत मंत्री टम्टा ने जिले के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक में विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल,सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम योगेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You missed