पिथौरागढ़, 10 दिसम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। मंत्री जोशी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मंत्री जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में शहीदों के आश्रितों और उनके बच्चों के लिए शीघ्र ही एक आधुनिक हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसका नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए एक मिलन केंद्र स्थापित किए जाने की भी घोषणा की, जिससे जिले के पूर्व सैनिकों को एक मंच पर आने और आपसी संवाद बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष मयूख भट्ट, एसडीएम मंजीत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के.एस. बिष्ट, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, अर्जुन अवॉर्डी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।